ब्रह्मांड में दिखी खूबसूरत परी! NASA ने जारी की तस्वीर (DEMO) - News Bharat

Breaking

Saturday, January 27, 2024

ब्रह्मांड में दिखी खूबसूरत परी! NASA ने जारी की तस्वीर (DEMO)

 

स्पेस एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप द्वारा खींची गई ताजा तस्वीरें हैरान करती हैं. ये तस्वीर हमारे गृह ग्रह से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी की है जो ऐसी दिख रही है जैसे कोई खूबसूरत सफेद परी हो. देखकर लगता ही नहीं कि ये फोटो वास्तविक है या वास्तव में ऐसी खूबसूरत कोई गैलेक्सी होगी भी.

तस्वीर एक शार्पलेस 2-106 नेबुला को दिखा रही है. यह तारा-निर्माण क्षेत्र 'अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत (snow angle)' जैसा दिखता है. नासा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के रूप में काम करते हुए नेब्युला को 'ऑवरग्लास' आकार में समेट रहा है.

No comments:

Post a Comment