कलेक्टर अवि प्रसाद का छात्रावास मे निरीक्षण - News Bharat

Breaking

Wednesday, February 28, 2024

कलेक्टर अवि प्रसाद का छात्रावास मे निरीक्षण



कटनी कलेक्टर ने रात 10बजे किया सक्षम छात्रावास और बालक छात्रावास खिरहनी का निरीक्षण



कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार की रात सक्षम छात्रावास प्रेमनगर और शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खिरहनी पहुंच कर यहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर छात्रों से चर्चा किया और सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


आपको बता दें कि राज्य शासन द्वारा  छात्रावासों  का रात्रि में भ्रमण कर  यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दिए निर्देश के परिपालन में कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे पहुंच कर मुआयना किया।

No comments:

Post a Comment