कटनी कोतवाली पुलिस ने तीन लाख का गांजा बेचने की फिराक में एक महिला को किया गिरफ्तार - News Bharat

Breaking

Sunday, February 11, 2024

कटनी कोतवाली पुलिस ने तीन लाख का गांजा बेचने की फिराक में एक महिला को किया गिरफ्तार


कटनी कोतवाली पुलिस ने तीन लाख का गांजा बेचने की फिराक में एक महिला को किया गिरफ्तार, महिला से 29 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद,



पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा वर्तमान मे अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, गांजा, स्मैक आदि पर पूर्णतः अंकुश लगाकर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


जिसके परिपेक्ष आज थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा एवं उनि कुलदीप सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला सतरंगी रंग की चोली, लाल रंग का घाघरा पहने हुये फारेस्टर ग्राउण्ड के पास पीले रंग की दो प्लास्टिक की बोरियो मे मादक पदार्थ गांजा किसी बाहरी तस्कर को बैचने के फिराक मे बैठी हुई है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया 


 जो कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा टीम का गठन कर थाने से तत्काल स्टाफ को मौके पर रवाना किया गया।  मौके पर जाकर मुखबिक के बताए हुलिया वाली महिला को फोरेस्टर ग्राउण्ड मे बैठी मिलने पर घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेहिया से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम पिंडई बाई पारधी पति चमाली पारधी जाति आदिवासी उम्र 50 साल निवासी ललितपुर देवगांव थाना रीठी जिला कटनी की होना बतायी। संदेहिया की तलाशी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लेने पर अपने पास रखे पीले रंग की दो प्लास्टिक की बोरियो में पालीथिन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर ही तौल किए जाने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 29 किलो 400 ग्राम पाई गई जिसका बाजार मूल्य 300000 रू है। आरोपिया को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया और थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र.

108/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment