नवनीत गुप्ता
कटनी- खिरहनी फाटक चौकी एवं थाना कोतवाली की अवैध शराब और महुआ लहान के विरुद्ध कार्यवाही
कोतवाली थाना प्रभारी एवं खिरहनी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब एवं महुआ लहान के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
आपको बता दे आज दिनांक 24/03/2024 को थाना कोतवाली एवं चौकी खिरहनी फाटक के अधिकारी/कर्मचारियों के बल के साथ टीम गठित कर चौकी खिरहनी फाटक क्षेत्र के आधारकाप में 10 लीटर अवैध हांथ भट्ठी की शराब कीमत 4000 हजार रुपए जब्त कर एक व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया,साथ ही 12 कंटेनर(गुम्मा),मात्रा 200 किलोग्राम महुआ लहान कीमत 22 हजार रुपए का मौके पर नष्ट किया गया
No comments:
Post a Comment