कटनी |चुनाव और होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा बनाए रखने की अपील - News Bharat

Breaking

Thursday, March 21, 2024

कटनी |चुनाव और होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा बनाए रखने की अपील



कटनी |पुलिस का फ्लैग मार्च, चुनाव और होली पर्व को देखते हुए सुरक्षा बनाए रखने की अपील


आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व को देखते हुए कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस बल ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान प्रशासन ने आम जनता से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।


      देश में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा,एसडीओपी स्लीमनाबाद  अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी पटेल की उपस्थिति में कटनी पुलिस बल ने आज थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियो ने आम जनता से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।


इसके साथ ही होली पर्व पर भी हुड़दंग कर त्योहार बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की बात कही है। साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि किसी भी व्यक्ति ने अचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment