कटनी- कुठला पुलिस की कार्यवाही खिडकी से सट्टा खिलाने वाला पहुचा जेल - News Bharat

Breaking

Saturday, March 23, 2024

कटनी- कुठला पुलिस की कार्यवाही खिडकी से सट्टा खिलाने वाला पहुचा जेल

कटनी- कुठला पुलिस की कार्यवाही खिडकी से सट्टा खिलाने वाला पहुचा जेल  

कुठला पुलिस द्वारा खिडकी से सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है जिसमे धारा 151में आरोपी को जेल भेज दिया गया 


आपको बता दे ग्राम पटवारा में पंकज पटेल द्वारा खिडकी से सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी इसी के चलते पुलिस द्वारा आरोपी पंकज पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 21 साल के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 600/रुपये जप्त किया गया एवं धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है चूँकि कुछ दिनों पहले खिडकी से सट्टा खिलाने वाले कुख्यात कबरा के विरुद्ध भी कार्यावही करते हुए उसकी खिडकी के बाहर कुठला पुलिस द्वारा दीवल खडी करवा दी गई थी इसी तरह सट्टा खिलाने वालो को कुठला पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों लिप्त होने पर कुठला पुलिस ने आरोपी पंकज पटेल को धारा 151 के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

No comments:

Post a Comment