कटनी -कुठला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, होली के दिन बड़ी मात्रा में शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार - News Bharat

Breaking

Sunday, March 24, 2024

कटनी -कुठला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, होली के दिन बड़ी मात्रा में शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार



नवनीत गुप्ता

कटनी -कुठला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, होली के दिन बड़ी मात्रा में शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार 


कुठला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है जानकारी के अनुसार कुठला पुलिस को दिनांक 24.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पहलवान ढाबा के आगे नहर के पास एक लड़का अवैध रूप से शराब लिये बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है जिसकी सूचना पर मिलने कुठला पुलिस द्वारा आरोपी सूरज निषाद पिता मोहन निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी इन्द्रिरा नगर गली नंबर 4 थाना कुठला जिला कटनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया



जिसके कब्जे से 395 पाव कुल 71 लीटर देशी शराब कीमत 39500 रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जप्तशुदा शराब को होली एवं धुरेड़ी के दिन बेचने की योजना थी  


इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, उप निरी. विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, नन्दकिशोर अहिरवार, आरक्षक संजय यादव

No comments:

Post a Comment