कटनी बस स्टेण्ड चौकी का वीडिओ वाइरल - News Bharat

Breaking

Saturday, April 13, 2024

कटनी बस स्टेण्ड चौकी का वीडिओ वाइरल



बस स्टेण्ड चौकी का वीडिओ वाइरल को लेकर पैसे गिनने वाले एवं चौकी प्रभारी ने स्पस्टीकरण दिया है



बस स्टैंड चौकी में पैसे को लेनदेन को लेकर विडिओ वाइरल होने को लेकर स्पस्टीकरण दिया गया जिसमे वह व्यक्ति पिता जी पुलिस में है जिसके चलते व्यक्ति चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी से भाई चारा है जिसके चलते आना जाना लगा रहता है





आपको बता दे धीरज पाण्डेय को बाजार से कुछ खरीदी करने आया हुआ था खरीदी के दौरान कुछ पैसे कम पड़ने से घर जाने के बजाए बस स्टैंड चौकी चले  गए और वहा स्टाप पुलिस कर्मी से पैसे लिए और खरीदी करने चला गया वही पर चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा का कहना धीरज पाण्डेय के पिता विजयराघवगढ़ थाने में पदस्थ है जिसके चलते धीरज का आना जाना लगा रहता है और यह बताया कि हमारे यहां के किसी पुलिस कर्मी ने किसी भी व्यक्ति से पैसे नहीं लिए


No comments:

Post a Comment