बस स्टेण्ड चौकी का वीडिओ वाइरल को लेकर पैसे गिनने वाले एवं चौकी प्रभारी ने स्पस्टीकरण दिया है
बस स्टैंड चौकी में पैसे को लेनदेन को लेकर विडिओ वाइरल होने को लेकर स्पस्टीकरण दिया गया जिसमे वह व्यक्ति पिता जी पुलिस में है जिसके चलते व्यक्ति चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी से भाई चारा है जिसके चलते आना जाना लगा रहता है
आपको बता दे धीरज पाण्डेय को बाजार से कुछ खरीदी करने आया हुआ था खरीदी के दौरान कुछ पैसे कम पड़ने से घर जाने के बजाए बस स्टैंड चौकी चले गए और वहा स्टाप पुलिस कर्मी से पैसे लिए और खरीदी करने चला गया वही पर चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा का कहना धीरज पाण्डेय के पिता विजयराघवगढ़ थाने में पदस्थ है जिसके चलते धीरज का आना जाना लगा रहता है और यह बताया कि हमारे यहां के किसी पुलिस कर्मी ने किसी भी व्यक्ति से पैसे नहीं लिए
No comments:
Post a Comment