कटनी -दसवीं के छात्र आदित्य राज बहरे ने 96 प्रतिशत हासिल किया नाम रोशन - News Bharat

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

कटनी -दसवीं के छात्र आदित्य राज बहरे ने 96 प्रतिशत हासिल किया नाम रोशन

 


कटनी - सेंटपाल हाई सेकेंडरी स्कूल CBSC कक्षा दसवीं का छात्र आदित्य राज बहरे नेवार्षिक परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुएअपने परिवार का नाम रोशन किया है।आदित्य राज बहरे की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन के साथ ही परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। आदित्य राज बहरे पार्षद पिता सचिन (सोनू) बहरे एवं माता शिक्षिका श्रीमती पूजा बहरे का पुत्र है

No comments:

Post a Comment