नशा के दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटना एवं सायबर क्राईम को लेकर कुठला ने किया जागरूक, नशा ना करने क़ी ग्रामीणों ने शपथ - News Bharat

Breaking

Tuesday, December 17, 2024

नशा के दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटना एवं सायबर क्राईम को लेकर कुठला ने किया जागरूक, नशा ना करने क़ी ग्रामीणों ने शपथ

 


नवनीत गुप्ता क़ी रिपोर्ट 

कटनी- नशा के दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटना एवं सायबर क्राईम को लेकर कुठला ने किया जागरूक, नशा ना करने क़ी ग्रामीणों ने शपथ 




 समाज को नशामुक्त बनाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं सायबर संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लोगों को जागरूक किए कुठला पुलिस ने अहम चलाई गईं है 


आपको बता दे थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय व स्टाफ द्वारा ग्राम खरखरी नम्बर 2 में चण्डी मेला के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आम जन को नशा के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों का पालन करने एवं सायबर क्राईम से बचने के प्रभावी उपायों को बताया गया साथ ही उपस्थित जन समुदाय को नशा न करने की शपथ दिलाई गई

No comments:

Post a Comment