कचरे के डेर में पड़ी मिली नव जात बच्ची - News Bharat

Breaking

Saturday, January 11, 2025

कचरे के डेर में पड़ी मिली नव जात बच्ची

 



कचरे के डेर में पड़ी मिली नव जात बच्ची

राजगढ़ जिला के पचोर थाना के अंतर्गत नवजात बच्ची का गला काट कर कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था थाना पचोर पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 




पुलिस ने नवजात बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए पचोर अस्पताल भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को राजगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया यह पूरा मामला पचोर थाना क्षेत्र का बताया गया पुलिस मामले की छानवीन मे जुटी है 


 

No comments:

Post a Comment