कटनी - की बेटी बनी सहायक कोषागार अधिकारी , जिले का गौरव बढ़ाया - News Bharat

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

कटनी - की बेटी बनी सहायक कोषागार अधिकारी , जिले का गौरव बढ़ाया

 



कटनी- की बेटी बनी सहायक कोषागार अधिकारी, जिले का गौरव बढ़ाया 


कटनी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में कटनी की बेटी प्रिया सिंह गौतम का सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर चयन हुआ है प्रिया सिंह अपने पहले प्रयास में तीनों परीक्षा पास करने में साफलता ने हासिल की है। प्रिया सिंह जिले के रामकृष्ण परमहंस वार्ड बिलगवां की निवासी हैं । प्रिया सिंह गौतम ठाकुर स्व हृदय सिंह गौतम की नातिन पिता विजय सिंह गौतम की बड़ी पुत्री हैं पिता विजय सिंह गौतम खेती किसानी करते हैं प्रिया ने सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर चयनित होने पर जिले का गौरव बढ़ाया है । माता राधा सिंह गौतम पिता विजय सिंह गौतम ने बेटी की सफलता पर खुशी का ठिकाना ना रहा वहीं जिले का नाम रोशन कर दिखाया इसके अलावा उनके रिश्तेदार, मित्रगण भी खुशियां प्रकट कर बधाइयां दे रहे हैं।

 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में प्रिया सिंह की सफलता पर विलगवां में शुभकामना संदेश बधाई के साथ ही हर्ष उल्लास का माहौल व्याप्त है । शुभ चिंतकों में डॉ सत्येन्द्र द्विवेदी , डॉ यशपाल सिंह , रिया सिंह गौतम , गौरव सिंह परिहार, बुआ सरिता फूफा मामा धीरेन्द्र प्रताप सिंह , मौसी रुक्मणि मौसिया वीरेन्द्र प्रताप सिंह मामा मणिभद्र सिंह बघेल, शुभम सिंह आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment