नवनीत गुप्ता
कटनी- बस स्टैंड पुलिस अलर्ट मोड़ पर, चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा के साथ समस्त स्टाप ने किया पैदल भ्रमण
बस स्टैंड चौकी प्रभारी के नेतृत्व में समस्त स्टॉप के साथ बस स्टैंड एवं आस पास भृमण कर व्यवस्था देखी गई इसके अलावा बस व ऑटो चालकों को समझयस दी गईं की नसे की हालत में वाहन ना चलाये और कही किसी प्रकार से समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे और साथ होटलों में आने जाने व ठहरने वालों पर होटल में जाकर जायजा लिया ताकि शहर में किसी भी प्रकार की अबैध गतिविधिया ना हो
No comments:
Post a Comment